गर्लफ्रेंड सबा आजाद का
हाथ थामे मुंबई एयरपोर्ट
पर स्पॉट हुए ऋतिक
दोनों कुछ दिनों से अर्जेंटीना में
वेकेशन मना रहे थे, वेकेशन
की कुछ झलक इंस्टाग्राम पर
भी साझा की थी
शुक्रवार को दोनों एक साथ
हाथों में हाथ डाले नजर आए
विरल भयानी इंस्टाग्राम पर
वीडियो साझा किया
वीडियो में ऋतिक गर्लफ्रेंड संग
एयरपोर्ट से बाहर निकलते नजर
आ रहे हैंए दोनों के बीच गहरी
बातचीत होती दिखाई दे रही है
ऋतिक इस दौरान ब्लैक लुक
में दिखाई दिए तो वहीं सबा बेज
पैंट और शर्ट में नजर आई
सोशल मीडिया पर इस कपल
की कई तस्वीरें और वीडियो
वायरल होती रहती है
वर्क फ्रंट की बात करें तो
ऋतिक जल्द ही दीपिका
पादुकोण के साथ फिल्म
फाइटर में नजर आएंगे
स्टार ननद-भाभी की
जोड़ी ने फैंस को दिया
जबरदस्त सरप्राइज
स्टार ननद-भाभी की
जोड़ी ने फैंस को दिया
जबरदस्त सरप्राइज
FIND OUT MORE