अथिया शेट्टी के लुक पर दिल हार
बैठे पति केएल राहुल, वीडियो शेयर
कर लिखा, मेरी खूबसूरत पत्नी
केएल ने वाइफ एक्ट्रेस अथिया को कुटूर फैशन वीक 2023 में रैंप वॉक करता देख क्रिकेटर ने किया है रिएक्ट
अनामिका खन्ना के लिए अथिया
शेट्टी ने किया वॉक, बैकलेस लुक
में रैंप पर लगाई आग
अथिया शेट्टी बैकलेस ड्रेस में
बेहद खूबसूरत लग रही थीं
एक्ट्रेस की तस्वीरें सोशल
मीडिया पर छाई हुई हैं
डिजाइनर ने अपने कलेक्शन में
प्रिंटेंड से लेकर मैटलिक आउटफिट
तक को शामिल किया है
इस समय राहुल टीम इंडिया से
बाहर हैं, चोटिल होने के बाद
राहुल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का
फाइनल भी नहीं खेल पाए थे
अब राहुल अपनी फिटनेस पर
वर्क कर रहे हैं और उम्मीद है
कि एशिया कप में वो टीम
इंडिया का हिस्सा होंगे
खिलाड़ी सैयामी
खेर का कोच
बनकर मैदान में
उतरे अभिषेक बच्चन
खिलाड़ी सैयामी
खेर का कोच
बनकर मैदान में
उतरे अभिषेक बच्चन
FIND OUT MORE