मैं तुम्हारे साथ बूढ़ा होना चाहता हूं, अरबाज खान ने वाइफ शूरा के बर्थडे पर लिखा रोमांटिक नोट
अरबाज ने तस्वीर के साथ एक
लंबा कैप्शन लिखा जिसमें लिखा,
हैप्पी बर्थडे मेरी प्यारी शूरा
अरबाज ने आगे लिखा कोई भी
मुझे वो मुस्कान नहीं दे सकता
जो आपकी वजह से आती है
आप मेरी जिंदगी को रोशन कर
देती हैं, मैं आपके साथ बूढ़ा होने
का इंतजार कर रहा हूं
पहली डेट से ही मुझे पता था कि
मैं अपनी बाकी जिंदगी आपके
साथ बिताने जा रहा हूं
अरबाज खान की पहली शादी
मलाइका अरोड़ा से हुई थी,और
2017 में उनका तलाक हो गया
बेटे अरहान की देखभाल दोनों
मिलकर ही करते हैं, वह फिलहाल
विदेश में पढ़ाई कर रहे हैं
अरबाज खान को दबंग
सीरीज में उनके काम के
लिए जाना जाता है