अगर आप न्यू ईयर पर शिमला
आने की सोच रहे हैं तो होटल
बुक करवाएं।
क्योंकि शिमला, धर्मशाला
औरकुल्लू-मनाली में करीब
90 फीसदी होटल बुक हैं।
इसीलिए आपको हिमाचल
आने से पहले होटल की
एडवांस बुकिंग करनी चाहिए।
वरना होटल न मिले तो आपको
रात गाड़ियों के अंदर ही रात
काटनी पड़ेगी।
न्यू ईयर पर हिमाचल में 3
लाख से अधिक पर्यटकों
के आने का अनुमान है।
पिछले साल भी होटल न मिलने
पर लोगों को गाड़ी में ही न्यू ईयर
मनाना पड़ा।
अगर होटल बुक नहीं करवाई तो
आपको पार्किंग की दिक्कतें भी
आ सकती हैं।
अगर होटल बुक न हो सके तो
होटलवालों से पार्किंग के बारे
में जरूर पूछें।