घूमने का कर रहे हैं प्लान तो केरल की इन 5 झीलों को देखना ना भूले

केरल अपने टी-गार्डन वॉटरफॉल और वाइल्ड लाइफ के लिए मशहूर है

केरल की झीलों के शांत माहौल को महसूस करने में अलग ही एहसास है

अष्टमुडी झील केरल की दूसरी सबसे बड़ी झील ये 1700 वर्ग किमी में फैली है

इस झील को करीब 100 प्रजातियों की मछलियों का घर कहा जाता है

पेरियार झील पर नाव की सवारी के जरिए वन्य जीवन को देख सकते हैं

वेल्लयानी झील का पानी चांदनी रात में एक शीशे की तरह चमकता है

वेम्बनाड झील केरल की सबसे बड़ी झील और लोकप्रिय झीलों में से एक

अक्कुलम झील बेहद खास इसे निहारने कई पर्यटक यहां आते हैं