मूड स्विंग्स और अनिद्रा
से हैं परेशान तो बदलें
अपनी ये आदतें
ठीक तरह से नींद ना आने
से मेंटल व फिजिकल हेल्थ
पर भी प्रभाव पड़ता है
तांबे के बर्तन में रातभर पानी
रखकर सुबह पीएं, तनाव कम
होगा नींद भी आएगी
सुबह नंगे पैर घास पर चलना
फिजिकल और मेंटल हेल्थ के
लिए अच्छा होता है
रोजाना कम से कम 45 मिनट
एक्सरसाइज या पसंदीदा
एक्टिविटी कर सकते हैं
शाम को ग्रीन टी में दालचीनी
मिलाकर पी सकते हैं, तनाव
कम हो सकता है
गहरी सांस लेने का अभ्यास
करने से आपका शरीर भी
तनावमुक्त होता है
सुबह खाली पेट भीगे हुए
बादाम, अखरोट, ब्राजील
अखरोट खाएं, बेहतर होगा
ऐश्वर्या ने अमिताभ
अभिषेक के साथ लिया
कबड्डी मैच का मजा
ऐश्वर्या ने अमिताभ
अभिषेक के साथ लिया
कबड्डी मैच का मजा
find out more