तमिलनाडु जाकर ये मंदिर
नहीं घूमे तो ट्रिप रहेगी अधूरी
तमिलनाडु में भगवान विष्णु
से लेकर शिव को समर्पित
कई मंदिर स्थित है
चेन्नई का कपालेश्वर मंदिर
तमिलनाडु के सबसे मुख्य
मंदिरों में से एक है
रामनाथस्वामी मंदिर तमिलनाडु
के सबसे पवित्र मंदिरों में से एक है
यहां माता सीता द्वारा बनाया
गया एक रेत का लिंग है, जिसे
रामलिंगम कहते हैं
इस मंदिर में दुनिया का सबसे
लंबा गलियारा है, जो करीब
3000 फीट लंबा है
कुंभकोणम में रामास्वामी
मंदिर तमिलनाडु के सबसे
लोकप्रिय मंदिरों में से एक है
कांचीपुरम का एकंबरेश्वर
मंदिर भारत के सात प्रमुख
तीर्थस्थलों में से एक है