जयपुर में हाथी गांव नहीं देखा
तो क्या देखा, अधूरी रहेगी ट्रिप
गांव में एंट्री करने के बाद
आपको केवल हाथी ही
नजर आएंगे
जयपुर में स्थित ये भारत
का पहला और दुनिया का
तीसरा हाथी गांव है
साल 2008 में राज्य सरकार
ने इस गांव का नाम हाथी
गांव घोषित किया
घूमने वालों को गांव में एंट्री
के लिए प्रति व्यक्ति 50 रु.
फीस देनी पड़ती है
विदेशी पर्यटकों के लिए
गांव में एंट्री लेने पर 300
रुपये फीस है
अगर हाथी की सवारी भी
करनी है तो एक व्यक्ति के
1100 रुपये लगेंगे
जयपुर के आमेर फोर्ट पर
हाथी की सवारी करनी है
तो 500 रुपये देने होंगे