टैगोर हिल नहीं घूमा तो
आपका झारखंड जाना बेकार
रांची में टैगोर हिल अल्बर्ट एक्का
चौक से करीब 3 किलोमीटर दूर है
समुद्र तल से करीब 300 फीट की
ऊंचाई पर मौजूद ये बेहद खूबसूरत
हिल है
टैगोर हिल को रांची शहर के
आसपास स्थित सबसे ऊंची
चोटी माना जाता है
टैगोर हिल को कई जगह
मोरहाबादी हिल के नाम से
भी जाना जाता है
यहां की सबसे ऊंची चोटी से
रांची का लगभग आधा नजारा
दिखाई देता है
यहां का सूर्योदय और सूर्यास्त
का नजारा देखने के लिए हजारों
लोग यहां आते हैं
इस चोटी पर एक प्राचीन मंदिर
है, जो सैलानियों को खूब आकर्षित
करता है