समुद्र देखना है पसंद तो नए
साल में भारत की ये जगह
जरूर घूम आएं
नया साल आते ही छुट्टियों की
गिनती शुरु हो जाती है और
प्लान बनता है घूमने का
नए साल में समुद्र की किसी
जगह पर घूमने जाना चाहते
हैं तो जल्द बना लें प्लान
गोवा जाना अलग अनुभव
हो सकता है। यहां बीच पार्टीज
शांत समुद्र को निहारें
केरल के कोच्चि में नए साल
का स्वागत करना एक अद्वितीय
अनुभव हो सकता है
व्यस्त और रोमांटिक शहर
मुंबई अलग आनंद लेने का
सुनहरा अवसर देता है
पुडुचेरी में आप नौका यात्रा
आत्मीय रेस्तरां, और समुद्र
तट का आनंद ले सकते हैं
कोलकाता के हावड़ा पुल से
गंगा का दृश्य देखना शानदार
अनुभव हो सकता है