घूमने के शौकीन हो तो इस ट्रेन के जरिए करें देश की सबसे लंबी यात्रा

ट्रेन कम बजट वाले यात्रियों के लिए सबसे सुगम साधन मानी जाती है

ट्रांस-साइबेरियन रेलवे नाम की ट्रेन आपको 3 देशों की यात्रा कराएगी

ये कुल 10,214 किमी की दूरी तय करती है जो सबसे बड़ा रेल सफर है

इतना लंबा सफर किसी भी देश में ट्रेन के द्वारा नहीं किया जाता है

ये ट्रेन इतना लंबा सफर 7 दिन 20 घंटे 25 मिनट में तय करती है

ट्रेन का निमार्ण 1891 में शुरू हुआ और इसे पूरा होने में 25 साल लगे

यह ट्रेन 3 देशों से होते हुए गुजरती है और रास्ते में 18 स्टेशन आते हैं