ठंड में सर्दी-खांसी
सताए तो तुरंत पिएं
ये काढ़े
मौसम बदलते ही
सर्दी-जुकाम के मामले
तेजी से बढ़ते हैं
सर्दी-खांसी से आराम
पाने के लिए काढ़ा कारगर
तरीका है
दालचीनी काढ़ा ट्राई करें
काफी जल्दी आपको
असर दिखेगा
हेल्दी रहने के लिए आप
गिलोय का काढ़ा भी पी
सकते हैं
जुकाम से छुटकारा पाने के
लिए तुलसी-काली मिर्च
का काढ़ा पिएं
तुलसी का काढ़ा इम्युनिटी
बढ़ाने के साथ जुकाम से
राहत दिलाएगा
अजवाइन का काढ़ा पेट
से जुड़ी समस्याओं से भी
राहत दिलाता है