धूप और हीटवेव के चलते आंखें
हो जाती है लाल तो करें ये काम
गर्मियों में आंखें लाल हो जाओ
तो आप उन्हें आइस पैक से सेकें
आइस क्यूब रूमाल में
बांध कर आंखों पर रखने
से राहत मिलेगी
आप खीरे के टुकड़ों को
काट कर आंखों पर रखें
राहत मिलेगी
लाल आंखों समस्या में
टी बैग्स फायदेमंद
साबित हो सकते हैं
जलन दूर करने के लिए
आंखों में गुलाब जल भी
डाल सकते हैं
ठंडे पानी के छींटे मारना
चाहिए इससे जलन और
खुजली शांत होगी