लगातार टाइपिंग से होने लगा है उंगलियों में दर्द, तो ट्राई करें ये टिप्स

लैपटॉप या कंप्यूटर का इस्तेमाल करते वक्त पॉश्चर गलत नहीं रखना चाहिए

जब आप काम करने बैठते हैं तो अपनी पीठ को सीधा रखें और मुड़ने ना दें

झुक कर बैठेंगे, तो थोड़ी देर बाद ही गर्दन, कमर और पीठ में दर्द होने लगेगा

कंप्यूटर की स्क्रीन को 20 इंच दूर रखें, आंखों के लिए स्क्रीन नुकसानदायक

काम करने के लिए एक आरामदायक कुर्सी लें, ताकि कंधों को आराम मिले

कीबोर्ड का इस्तेमाल करते वक्त कलाई को ठीक से सही जगह पर रखें

लगातार काम करने से हाथों में दर्द होगा, थोड़ी-थोड़ी देर में ब्रेक लेते रहें