करण देओल की संगीत सेरेमनी में
चाचा बॉबी देओल ने जमाई महफिल
पत्नी संग अपने ही गाने पर किया
रोमांटिक डांस
देओल परिवार में खुशियों का माहौल
है, सनी देओल के बेटे करण देओल
की गर्लफ्रेंड से शादी होने वाली है
जल्द ही द्रिशा आचार्य देओल
खानदान की बहू बनने वाली है
फिलहाल प्री वेडिंग सेलिब्रेशन
चल रहे हैं
शुक्रवार की शाम संगीत की
रस्म हुई, जिसके कई वीडियो
एक-एक करके सोशल मीडिया
पर सामने आ रहे हैं
संगीत सेरेमनी से करण देओल के
चाचा बॉबी देओल और उनकी
पत्नी तान्या देओल का वीडियो
लोगों का दिल जीत रहा है
वीडियो में आप देख सकते हैं कि
बॉबी देओल तान्या के साथ
हमको सिर्फ तुमसे प्यार है
गाने पर डांस कर रहे हैं
सोशल मीडिया पर कपल डांस
खूब वायरल हो रहा है, जिस पर
लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं