इस देश में सूरज डूबता
है सिर्फ 40 मिनट के लिए
नॉर्वे को ‘कंट्री ऑफ मिडनाइट
सन’ भी कहा जाता है
यूरोपीय महाद्वीप का देश नॉर्वे
आर्किटिक सर्किल में आता है
नॉर्वे में मई से जुलाई के बीच
76 दिन सूरज डूबता ही नहीं
सूरज के डूबने व 40 मिनट बाद
उगने का क्रम ढाई महीने रहता है
इस देश की सीमा फिनलैंड और
रूस के बॉर्डर से लगी हुई है
यह अपनी सुंदर वादियों के लिए
पूरी दुनिया में जाना जाता है