G-20 समिट की मेजबानी के लिए भारत तैयार, बहुत ही खूबसूरत दिख रही दिल्ली

G-20 को ग्रुप ऑफ ट्वेंटी कहा जाता है। 1999 में इसकी स्थापना की गई थी

भारत के अलावा 18 देश होंगे इस बार G-20 सम्मेलन में शामिल

साउथ अफ्रीका, तुर्किये, इटली, जर्मनी, इंडोनेशिया, ब्राजील, अर्जेंटीना नहीं होंगे शामिल

G-20 समिट दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को होगा आयोजित

आईटीपीओ कन्वेंशन सेंटर के प्रगति मैदान के भारत मंडप में होगा भव्य आयोजन

8 से 10 सितंबर तक दिल्ली रहेगी बंद, कनॉट प्लेस और खान मार्केट जैसे बाजार बंद रहेंगे

 पांच सरकारी और तीन निजी अस्पताल अलर्ट मोड पर रखे गए

हैवी सीक्वेंस शॉर्ट ड्रेस में नोरा फतेही ने ढाया गजब, उड़ाए होश-बेकाबू हो रहे लोग