भारतीय वायुसेना की आकाश
मिसाइल ने एक साथ 4 शिकार
किए हैं।
यह कमाल करने वाला भारत
अब दुनिया का पहला देश बन
गया है।
आकाश मिसाइल को डीआरडीओ
ने बनाया है। यह पूरी तरह स्वदेशी है।
यह मिसाइल 25 किलोमीटर दूरी
तक कोई भी टारगेट भेद सकती है।
यह इजरायल के आयरन डोम
की तरह है, जिसने हमास के
हमले रोके हैं।
यह पूर्णत: ऑटोमेटिक है।
पलक झपकते ही शिकार
को मार गिराता है।
रेडार जैमिंग से बेपरवाह
आकाश मिसाइल अपना
निशाना खुद ढूंढ़ता है।
इसे आप सड़क या रेल से ले
जाकर कुछ ही देर में तैनात
कर सकते हैं।