भारत के दिग्गज बल्लेबाज रहे
सुरेश रैना ने एम्सटर्डम में खोला
इंडियन रेस्टोरेंट, तस्वीरें की शेयर
सुरेश रैना ने नीदलैंड की राजधानी
एम्सटर्डम में रैना इंडियन रेस्टोरेंट के
नाम से रेस्टोरेंट की शुरुआत की
रैना ने जो रेस्टोरेंट की तस्वीर शेयर
की है उसमें से एक तस्वीर में वह
किचन में खाना पकाते नजर आ रहे हैं
रैना ने पोस्ट शेयर कर लिखा
हमेशा से क्रिकेट और कुकिंग
का बड़ा शौक रहा है
रैना ने लिखा,मैं यहां अच्छा
प्रदर्शन कर लोगों को भारत
के विविध स्वाद को उपलब्ध
करा सकता हूं
इंडियन रेस्टोरेंट खोलना
सपना सच होने जैसा है
यह रेस्टोरेंट असाधारण खाने
का एक्सपीरियंस देता है
रैना के इंडियन रेस्टोरेंट
को देखकर कोहली ने रिएक्ट
किया और अपनी इंस्टा
स्टोरी पर बधाई दी
आईपीएल में सीएसके से
अलग होने के बाद सुरेश रैना
ने कमेंटेटर के तौर पर अपनी
दूसरी पारी शुरू की थी