देव और मानस मिलन का प्रतीक
कुल्लू दशहरा आज से शुरू
कुल्लू में देवताओं का महाकुंभ
ढोल-नगाड़ों के साथ पहुंचे देवलू
अठारह करडू की सौह
ढालपुर में एक सप्ताह तक
होगी पूजा-अर्चना
सुबह देवताओं ने भगवान
रघुनाथ के दरबार में भरी हाजिरी
भगवान रघुनाथ के मंदिर
में अस्त्र शस्त्र, घोड़ी पूजन
कार्यक्रम हुआ
रूपी महल से रघुनाथ
की शोभायात्रा ढालपुर के
लिए होगी रवाना
भगवान रघुनाथ के रथ
को ही खींचने के लिए
हजारों श्रद्धालु उमड़ेंगे
सिमसा के कार्तिक स्वामी
तीन दशकों के बाद दशहरा
में शामिल हुए
बंजार घाटी के देवता श्रृंगा
ऋषि और बालूनाग पुलिस
के पहरे में रहेंगे
मेरे किस से शोर हो गया
पोते ने इतने किए कुछ
नहीं हुआ, धर्मेंद्र ने राजवीर
के लिपलॉक से की किसींग
सीन की तुलना
मेरे किस से शोर हो गया
पोते ने इतने किए कुछ
नहीं हुआ, धर्मेंद्र ने राजवीर
के लिपलॉक से की किसींग
सीन की तुलना
find out more