भारत में कई एयरपोर्ट ऐसे हैं जहां से टेक ऑफ और लैंडिंग करना खतरनाक हैं

मौसम खराब होने के कारण शिमला एयरपोर्ट पर लैंडिंग करना मुश्किल हो जाता है

लद्दाख के  कुशोक बकुला रिम्पोची एयरपोर्ट पर पायलट को काफी ज्यादा  दिक्कत होती है

मंगलौर इंटरनेशनल एयरपोर्ट   का रनवे दोनों तरफ से घाटियों से घिरा हुआ है

केरल के कोझिकोड एयरपोर्ट   खतरनाक है, इसका  रनवे 2860 मीटर लंबा है

मिजोरम की राजधानी में बना लिंगपुई एयरपोर्ट पर भी कई हादसे हुए हैं

सिक्किम का पाकयोंग एयरपोर्ट भी टेबल टॉप एयरपोर्ट की लिस्ट में शामिल है