जरा सी तकलीफ पर बिना
डॉक्टर की सलाह के दवा
खाना खतरनाक हो सकता है.
कोई भी दवा खाने वालों को
इसके कई साइड इफेक्ट्स
झेलने पड़ सकते हैं
अगर आप भी दवा खाने के
आदी हैं तो अपनी इस आदत
को सुधार लें
दवा या एंटीबायोटिक्स तभी
लें, जब तक कोई बैक्टीरियल
इन्फेक्शन ना हो
दवाएं फास्ट रिलीफ देती हैं पर बार
-बार इन्हें खाने से एंटीबायोटिक
रेजिस्टेंस बढ़ता है
हड्डियां कमजोर हो सकती हैं,
इससे जुड़ी गंभीर बीमारियों का
खतरा बढ़ सकता है
शरीर से गुड बैक्टीरिया खत्म हो
जाएंगे, जी मिचलाना, पेट दर्द या
डायरिया हो सकता है