सुबह-सुबह फोन चलाना
पड़ सकता है भारी
सुबह उठते ही फोन चलाना
हमारे शरीर के लिए हानिकारक
होता है
आपके अकेलेपन का
कारण भी कहीं ना कहीं
फोन हो सकता है
तेज लाइट वाली स्क्रीन
को देखने से आंखों पर
दबाव पड़ सकता है
इससे मेटाबॉलिज्म धीमा
होना और सिरदर्द की
समस्या हो सकती है
जागते ही सबसे पहले
मोबाइल चलाने से आपका
तनाव बढ़ सकता है
फोन द्वारा दी जाने वाली
निरंतर कनेक्टिविटी से
ध्यान भटक सकता है
फ़ोन स्क्रॉल करके दिन की
शुरुआत करने से दिनचर्या
धीमी हो सकती है
मां संतोषी व्रत के दिन
भूलकर भी ना करें ये
काम होगा नुकसान
मां संतोषी व्रत के दिन
भूलकर भी ना करें ये
काम होगा नुकसान
find out more