जन्नत जुबैर रहमानी की 22 की
उम्र में कमाई सुपरस्टार से कम
नहीं, करोड़ों की नेट वर्थ
जन्नत जुबैर रहमानी टेलीविजन की
सबसे फेमस एक्ट्रेसेस में से एक हैं
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं
जन्नत जुबैर रहमानी एक बाल
कलाकार के रूप में कई शोज
में नज़र आईं
जन्नत जुबैर ने अपने करियर की
शुरुआत नौ साल की उम्र में मेडिकल
रोमांस, दिल मिल गए से की
सीरियल फुलवा से टीवी इंडस्ट्री
में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस जन्नत
जुबैर ने मंगलवार को अपना 22वां
जन्मदिन मनाया
तू आशिकी जैसे टीवी शो और
हिचकी जैसी फिल्मों में काम करने
के बाद जन्नत ने खुद को यंग एक्ट्रेसेस
में से एक बनाया
जन्नत जुबैर की मां ने अपनी बेटी
संग कुछ तस्वीरें शेयर कर जन्मदिन
की बधाई दी और इमोशनल कैप्शन
भी लिखा
सनी देओल का स्पेशल
रक्षाबंधन, स्कूल की
बच्चियों को दिखाई गदर
सनी देओल का स्पेशल
रक्षाबंधन, स्कूल की
बच्चियों को दिखाई गदर
FIND OUT MORE