जाह्नवी कपूर का अपने पहले सीरियस बॉयफ्रेंड को लेकर किया खुलासा, घर पर झूठ बोला करती थीं

जान्हवी ने खुलासा किया कि उनके माता-पिता ने लड़के को अप्रूव नहीं किया, रिश्ता जल्दी खत्म हो गया

जाह्नवी ने कहा, मेरा पहला सीरियस बॉयफ्रेंड वही था छुप छुप के मिलेंगे, झूठ बोल बोल के

लेकिन अनफॉर्चूनेटली ये रिलेशन खत्म हो गया क्योंकि मुझे मम्मी पापा से बहुत झूठ बोलना पड़ता था

माता-पिता कहते थे कि तुम कभी बॉयफ्रेंड नहीं बनाओगी, वे इस चीज को लेकर बहुत कन्जर्वेटिव थे

अब जाह्नवी, शिखर पहाड़िया को डेट कर रही हैं. पिछले महीने दोनों को अर्जुन कपूर के घर के लिए निकलते हुए देखा गया

शिखर को नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के लॉन्च समेत अलग.अलग मौकों पर बोनी कपूर के साथ भी देखा गया

दुनिया का सबसे महंगा पेन कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश