गुलाब का पौधा आपको ज्यादातर
लोगों के घरों में मिल जाएगा
गुलाब का फूल सभी को पसंद
आता है, गुलाब और प्रेम में गहरा
नाता है
जूलिएट रोज़ दुनिया का सबसे
महंगा गुलाब है, ये बहुत मुश्किल
से उगता है
फ्लॉवरिस्ट डेविड ऑस्टिन ने
जूलिएट को कई गुलाबों से
मिलाकर बनाया था
जूलिएट रोज़ कीमत भारतीय
करेंसी में 1,38,33,68,063 रुपए है
जूलिएट रोज़ में हल्की-हल्की
चाय की महक होती है
खास बात ये भी है कि यह 3
साल तक नहीं मुरझाता है