इस लड़के में मिथुन चक्रवर्ती
जैसे हाव-भाव देखकर चकरा
जाएगा माथा,सब कुछ डिट्टो
मिथुन जैसी बड़ी-बड़ी आंखें हाव-भाव और आवाज सुन लोगों ने पकड़ा माथा
जूनियर मिथुन राहुल जिन्हें
देखकर लगता है कि डिस्को
डांसर वाले दौर का मिथुन चक्रवर्ती
ही आपके सामने बैठा है
इंस्टाग्राम पर जूनियर मिथुन राहुल
के नाम का अकाउंट देखेंगे तो
पहली नजर में कंफ्यूज हो जाएंगे
जब पूरी तरह से देखेंगे तब अहसास
होगा कि ये मिथुन चक्रवर्ती नहीं
बल्कि उनका फैन और हुबहू
उनकी तरह दिखने वाला शख्स है
जूनियर मिथुन की मिथुन के प्रति
दीवानगी इतनी ज्यादा है कि
उनका हर वीडियो मिथुन चक्रवर्ती
की ही स्टाइल में है
कुछ वीडियोज में तो उसका
गेटअप इतना शानदार है कि
वो मिथुन नहीं है ये यकीन
करना ही मुश्किल होगा
मिथुन चक्रवर्ती के इस
हमशक्ल का वीडियो सोशल
मीडिया पर खूब धूम मचा रहा है