सावन के महीने में अक्षय कुमार दिखे भोले बाबा के रूप में, टीजर देख आप भी कहेंगे हर हर महादेव

फिल्म ओएमजी 2 की रिलीज से ठीक 1 महीने पहले टीजर रिलीज अक्षय कुमार भगवान शिव के रूप में नजर आए

टीजर से एक बार फिर अक्षय कुमार ने अपने फैंस को चौंका दिया उन्होंने भोले बाबा के कई रूपों को बखूबी पर्दे पर उतारा है

अक्षय इस लुक में काफी परफेक्ट दिख रहे हैं वहीं उन्होंने अपने एक्सप्रेशंस को भी गजब अंदाज में पर्दे पर उतारा है

ओएमजी यानी ओह माय गॉड के 11 साल बाद इस फिल्म का सीक्वल ओएमजी 2 रिलीज होने वाला है

टीजर की शुरुआत पंकज त्रिपाठी की आवाज से होती है, जो आस्तिक और नास्तिक की बहस से दूर प्रभु की महिमा पर बात कर रहे हैं

सीक्वल में नए और पुराने कलाकारों का मिश्रण होगा फिल्म में यामी गौतम और पंकज त्रिपाठी भी हैं