नाग अश्विन की कल्कि
2898 AD माइथोलॉजी
और साइंस फिक्शन फिल्म है
फिल्म को बनाने में पांच साल
लगे हैं और आज 27 जून को
रिलीज हो गई है
निर्देशक नाग अश्विन की इस
फिल्म को सबसे बड़े प्रोजेक्ट के
तौर पर देखा जा रहा है
फिल्म के डायरेक्टर नाग
अश्विन ने सोशल मीडिया पर
कुछ तस्वीरें शेयर की हैं
कल्कि 2898 एडी ने अपनी
एडवांस बुकिंग में 50 करोड़
का बिजनेस कर लिया है
इस फिल्म में प्रभास, दीपिका
पादुकोण और अमिताभ बच्चन
के अलावा कमल हसन है