कंगना रनौत की फिल्म तेजस गिरी
धड़ाम से,उम्मीदों पर नहीं उतरी खरी
फिल्म तेजस सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, फिल्म में कंगना ने एयरफोर्स ऑफिसर का किरदार निभाया है
कंगना फिल्म का जमकर प्रमोशन
कर रही थी, लेकिन ये फिल्म कुछ
कमाल नहीं दिखा पाई
क्रिटिक के साथ आम लोगों ने भी
पसंद नहीं किया है जिसकी वजह
से बहुत कम लोग ही सिनेमाघरों
में देखने पहुंचे
कंगना रनौत की तेजस इंडिया में
1300 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है,
फिल्म की एडवांस बुकिंग भी
बहुत कम हुई है
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक
तेजस ने पहले दिन सिर्फ 1.25 करोड़
का कलेक्शन किया, जो एक्सपेक्टेशन
से बहुत कम
तेजस से पहले कंगना रनौत की
बॉलीवुड फिल्में धाकड़ और चंद्रमुखी
2 आईं थीं, दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर
फ्लॉप साबित हुई
कंगना की कोई भी फिल्म धमाकेदार
कमाई नहीं कर पा रही, तेजस भी इसी
लिस्ट में शामिल हो जाएगी
इस दिवाली प्रदूषण से बचने के लिए अपनाएं ये खास तरीके
FIND OUT MORE