हिमाचली कुड़ी की फिल्म हुई ठुस
एक-एक दर्शक के लिए तरसी
कंगना रनौत की तेजस का बॉक्स
ऑफिस पर हाल बेहाल हो रहा है
कंगना रनौत की इस एरियल
एक्शन फिल्म को भाव मिल पाना
बेहद मुश्किल नजर आ रहा है
27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में
रिलीज हुई कंगना की फिल्म
एक-एक दर्शक के लिए तरस रही
फिल्म दर्शकों को थियेटर
तक ला पाने में बेहद नाकाम
साबित रही है
कंगना के करियर की अब तक
की सबसे खराब प्रदर्शन करने
वाली फिल्म बन गई तेजस
तेजस के जरिए कंगना ने
पूरे एक साल बाद बड़े पर्दे
पर वापसी की थी
कंगना ने बैक-टू-बैक फ्लॉप
फिल्में दीए अब तेजस भी कंगना
की डूबती नैया को बचा नहीं पाई