हनीमून मनाकर मुंबई लौटे
करन देओल-द्रिशा आचार्य
नई-नवेली बहू हो रहीं हैं ट्रोल
सनी देओल के बेटे करण
देओल ने हाल ही में अपनी
लाइफ के नए चैप्टर की
शुरुआत की है
करण ने 18 जून को अपनी
लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड द्रिशा
आचार्य के साथ सात फेरे लिए थे
शादी के बाद न्यूली वेड कपल
केन्या के मसाई मारा में रोमांटिक
हनीमून एंजॉय करने पहुंचा था
कपल बीती रात मुंबई लौटा
इस दौरान न्यू वेड करण और
द्रिशा बेहद सिंपल लुक में स्पॉट हुए
करण और द्रिशा ने स्माइल
के साथ पोज दिए, नई-नवेली
दुल्हन द्रिशा थोड़ा शर्माती
हुई भी नजर आईं
बिना सिंदूर और चूड़ा पहने
नजर आई नई दुल्हन द्रिशा
को फैंस ने ट्रोल भी किया
करण के वर्क फ्रंट की बात
करें तो उन्होंने पल-पल
दिल के पास है से बॉलीवुड
डेब्यू किया था