लोलो के ताजा फोटोशूट ने लगाई
आग, 49 की उम्र में भी उन्हें देख
फैंस भर रहे हैं आंहे
करिश्मा कपूर बॉलीवुड की
फाइनेस्ट एक्ट्रेस में से एक मानी
जाती हैं, उनकी खूबसूरती और
एक्टिंग को आज भी पसंद किया
जाता है
25 जून को एक्ट्रेस का बर्थ डे है
इस खास मौके से पहले करिश्मा
एक मैगजीन के कवर फोटोशूट
को लेकर चर्चा में हैं
करिश्मा बिल्कुल अलग अंदाज
में दिख रही हैं, उन्होंने ट्रेंच कोट
और मैचिंग प्लीटेड पैंट के साथ एक
पेस्टल ब्लू टॉप पहना हुआ है
ज्यादातर तस्वीरों में करिश्मा कपूर
एक ब्लू टैंक टॉप, ब्लू को ऑर्ड
शर्ट और शॉर्ट्स सेट और कुछ
लोफर्स में दिखाया गया है
90 के दशक की खूबसूरत
एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के
दीवाने आज भी लोग हैं
उनका जलवा आज भी
कायम है
एक्ट्रेस के स्वैग में कोई कमी
नहीं आई है, एक्टिंग के
साथ-साथ अपनी ब्यूटी के
लिए आज भी फेमस हैं
करिश्मा कपूर को देख फैंस के
लिए ये यकीन कर पाना मुश्किल
है कि वह 49 साल की हैं और दो
बच्चों की मां हैं
भोजपुरी एक्ट्रेस ने किया कुछ
ऐसा, फैंस बार-बार वीडियो
देखने को हुए मजबूर
भोजपुरी एक्ट्रेस ने किया कुछ
ऐसा, फैंस बार-बार वीडियो
देखने को हुए मजबूर
find out more