कार्तिक आर्यन ने ऑडियंस के बीच बैठ देखी गदर 2 बन गए सनी देओल के फैन

कार्तिक, थिएटर में तारा सिंह सनी देओल के लिए चिल्लाए और हैंडपंप वाला सीन शेयर किया

एक्टर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर गदर 2 का हैंडपंप वाले सीन का वीडियो क्लिप भी शेयर किया

कैप्शन में लिखा, मेरे अंदर का फैन बॉय तारा सिंह सनी देओल के लिए चिल्ला रहा है

Fill in some text

गदर 2 ने पांच दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है

गदर 2 को अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है, यह 22 साल पहले आई फिल्म गदर एक प्रेम कथा का सीक्वल है