भगवान शिव के सबसे
पुराने मंदिरों में से एक है
काशी विश्वनाथ
शिव को समर्पित काशी
विश्वनाथ मंदिर अनादि काल
से शैव दर्शन का केंद्र रहा है
इस मंदिर के दर्शन और पवित्र
गंगा में स्नान करने से मोक्ष की
प्राप्ति होती है
मंदिर की वर्तमान संरचना
महारानी अहिल्या बाई होल्कर
ने 1780 में करवाई थी
यह मंदिर मणिकर्णिका घाट
पर स्थित है और इसे शक्ति
पीठ माना जाता है
पीएम मोदी ने बाबा के
दर्शन कर आरती उतारी
और पुष्प अर्पित किए
पुजारियों ने मोदी को अंगवस्त्र
देकर, माला पहनाकर आशीर्वाद
प्रदान किया
मंदिर से बाहर निकलते वक्त
पीएम मोदी को हाथों में त्रिशूल
के साथ देखा