कैटरीना कैफ का विक्की
कौशल संग लंदन से वीडियो
हो रहा वायरल,प्रेग्नेंसी के कयास
विक्की कौशल और कैटरीना
कैफ शादी के बाद से ही पावर
कपल गोल्स सेट कर रहें हैं
वे एक-दूसरे के साथ कुछ
क्वालिटी टाइम बिताने का
कोई मौका नहीं चूकते
व्यस्त कार्यक्रम के बीच
जोड़े ने फिर से लंदन में
छुट्टी का आनंद लेने के लिए
कुछ समय लिया है
लंदन के बेकर स्ट्रीट की
उनकी हालिया यात्रा का एक
वीडियो वायरल हुआ है
वीडियो को देखकर लोग
अभिनेत्री की गर्भावस्था के
बारे में अटकलें लगा रहे हैं
वीडियो में विक्की कौशल
को अपनी पत्नी की सुरक्षा
करते हुए भी देखा गया