एफआईआर वाली चंद्रमुखी
चौटाला ने उठाया ऐसा कदम,
कईयों के टूटे दिल
एक्ट्रेस कविता कौशिक ने छोटे
पर्दे को अलविदा कहने का फैसला
लिया है
टीवी शो एफआईआर में इंस्पेक्टर
चंद्रमुखी चौटाला का किरदार
निभाती रही हैं कविता
कविता ने कहा कि वे अब वेब
सीरीज और फिल्मों में काम करने
के मौके तलाश रही हैं
कविता ने टाइम्स नाउ से बात
करते हुए कहा. टीवी तो मुझे
करना ही नहीं है
कविता कौशिक ने कहा, मुझे
शैतानी रस्में जैसी डायन के
रोल के लिए टीवी प्रोजेक्ट ऑफर
होते रहते हैं
लेकिन मैं अब वैसी जिंदगी नहीं
जी सकती जो तीन साल पहले
थी जब मैं पूरी तरह टेलीविजन
कर रही थी
कविता बिग बॉस 14 का हिस्सा
भी रही हैं, वे पंजाबी कॉमेडी.ड्रामा
कैरी ऑन जट्टा 3 में नजर आई थीं