प्रत्येक हिंदू घर में तुलसी पूजा
विधि-विधान से की जाती है.
तुलसी पूजन करने से जीवन
में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है
मंगलवार, रविवार और एकादशी
पर तुलसी में जल नहीं अर्पित
करना चाहिए
गुरुवार और शुक्रवार घर में
तुलसी का पौधा लगाने के लिए
उत्तम माना जाता है
तुलसी का पौधा घर लगाने से
परिवार में सकारात्मक ऊर्जा
का संचार होता है
एकादशी, द्वादशी, ग्रहण और
सूर्यास्त के बाद तुलसी के पत्ते
नहीं तोड़ना चाहिए