थाई-हाई स्लिट गाउन में कियारा
आडवाणी ने कान्स में ढाया कहर,
दिखी अप्सरा सी हसीन
एक्ट्रेस कान्स में रेड सी फिल्म फाउंडेशन वीमेन इन सिनेमा के गाला डिनर में भारत का प्रतिनिधित्व करने पहुंची हैं
कियारा यहां वाइट साटन के
गाउन में दिखाई दीं, जिसे फेमस
फैशन डिजाइनर प्रबल गुरुंग ने
डिजाइन किया है
हसीना को इस लुक में स्टाइल
लक्ष्मी लेहर ने किया है, थाई-हाई
स्लिट गाउन में कियारा अप्सरा
सी हसीन लगी
प्लंजिंग नेकलाइन वाला गाउन
काफी क्लासी लग रहा था, जिसकी
वेस्ट पर सेम फैब्रिक से बेल्ट जैसे
डिजाइन बनाया गया
ड्रेस को स्कर्ट पोर्शन में ढेर सारी
फ्लेयर्स डाली थी और स्लिट कट
दिया गया था, जिससे आउटफिट
में ग्रेस आ रहा था
कियारा ने अपनी जूलरी के लिए
लेस इज मोर वाला कॉन्सेप्ट फॉलो
किया और सिर्फ स्टेटमेंट ईयररिंग्स
पहने दिखाई दीं
सफेद मोतियों से बने एक्ट्रेस के
ये ईयररिंग्स उनके शोल्डर को
टच कर रहे थे, वहीं, उन्होंने वाइट
हील कैरी की
मेकअप की बात करें तो कोहल
रिम्ड आइज के साथ स्मोकी
पीच टच और पिंक शेड में न्यूड
लिप्स परफेक्ट लग रहे थे