Kiss Day: प्यार का इजहार करने का एक बेहतरीन जरिया

वेलेंटाइन डे से एक दिन पहले यह दिन प्यार करने वालों के लिए खास होता है

प्यार के परवान चढ़ने का वह चरण, जहां स्पर्श व अहसासों की जरूरत होती है

ऐसा जरूरी नहीं कि इस दिन को सिर्फ कपल्स ही किस डे मनाएं

एक नन्हा बच्चा अपनी मां के स्पर्श, उसके चुंबन से ही समझ पाता है

किस डे पर प्रेमी अपने साथी को चुंबन के जरिए दिल की बात बताता है

किस करने से प्रतिरोधक क्षमता यानी से शरीर की रोग  इम्यूनिटी मजबूत होती है

चुंबन के कारण शरीर में सीरम कोलेस्ट्रॉल के स्तर में भी कमी आती है