काजीरंगा नेशनल पार्क का नजारा देख आप का दिल हो जाएगा खुश

इन दिनों असम के काजीरंगा नेशनल पार्क के बारे में अधिक चर्चा हो रही है

पीएम मोदी आज असम जाएंगे और कल सुबह काजीरंगा उद्यान में सफारी करेंगे

असम राज्य के गोलाघाट और नागोअन जिले में काजीरंगा नेशनल पार्क स्थित है

यहां  पर जीप सफारी, हाथी सफारी और बोट सफारी जैसी एक्टिविटी होती है

जीप में बैठकर जानवरों को करीब से  देखना आपको जिंदगी भर याद रहेगा

यह  430 किमी के क्षेत्र में फैला है,इसे साल 2006 में टाइगर रिजर्व घोषित किया था

हर साल 01 मई से 31 अक्टूबर तक यह पार्क आम लोगों के लिए बंद रहता है

1 नवंबर से 30 अप्रैल तक   पार्क को लोगों के लिए खोल दिया जाता है