Fill in some text

तकनीक, सुविधाएं और रफ्तार का नाम अमृत भारत ट्रेन

देश की पहली अमृत भारत ट्रेन शनिवार को अयोध्या से निकली है

भारत की यह पहली पुल-पुश ट्रेन है, जिसमें दो इंजन लगाए गए हैं।

यह ट्रेन 130 किमी की रफ्तार से दौड़ेगी, यानी समय की बचत होगी

अमृत भारत नॉन एसी ट्रेन है। ट्रेन में सामान रखने की काफी जगह है

सीटें आरामदायक हैं। लंबे सफर में भी जरा सी भी थकान नहीं होगी

जीरो डिस्चार्ज मॉड्यूलर शौचालय हैं। कई मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट भी हैं

इसके डिब्बे ऐसे बने हैं कि सफर के दौरान बिलकुल भी झटके न लगें

इन ट्रेनों का निर्माण इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) चेन्नई में किया गया है।