दुनिया का सबसे ऊंचा शहर, कैसा है यहां के लोगों का जीवन

ला रिनकोनाडा को दुनिया का सबसे ऊंचा शहर कहा जाता है

कहा जाता है कि पेरू का ये शहर सोने के ढेर पर बसा हुआ है

शहर की ओर जाने वाली सड़क कूड़े के ढेरों से घिरी हुई है,

मौसम इतना ठंडा है, पर  पूरे शहर में केवल तीन गर्म स्नानघर हैं

यहां 50 हजार से ज्‍यादा लोग रहते हैं, ज‍िनमें से ज्‍यादातर मजदूर हैं

20वीं सदी की शुरुआत में शहर की खोज सोने के खदान के रूप में की गई थी