लारा दत्ता जल्द शुरू करने वाली हैं प्रोडक्शन का काम, कई फिल्मों में भी नजर आएंगी एक्ट्रेस

लारा ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी के अंतर्गत पहली फिल्म चलो दिल्ली रिलीज की थी

लारा पहले से पाइपलाइन वाले काम खत्म करना चाहती हैं अगली फिल्म सूर्यास्त बनकर तैयार

फिल्म वेलकम टू द जंगल की शूटिंग जारी है, साथ ही रामायण की भी शूटिंग चल रही है

लारा कहती हैं नया काम शुरू करने से पहले मुझे थोड़ी सांस लेने की मोहलत तो मिले

मैं मां और पत्नी भी हूं, ऐसे में मेरे लिए प्रोफेशनल और निजी जिंदगी के बीच संतुलन रखना बहुत जरूरी है

लारा दत्ता के वर्क फ्रंट की बात करें, तो उन्हें वेब सीरीज रणनीति, बालाकोट एंड बियॉन्ड में देखा गया था

अर्जुन कपूर-मलाइका अरोड़ा का टूटा रिश्ता, ब्रेकअप की व जह सामने नहीं आई