कच्चा बादाम गर्ल अंजलि अरोड़ा
ने खरीदा आलीशान घर,यूजर्स
बोले, कहां से आ रहा पैसा
लॉक अप फेम अंजलि अरोड़ा ने
दिल्ली में घर खरीदा, जिसकी
कीमत 4 करोड़ रुपये बताई गई
अंजलि अरोड़ा ने हाल ही नए घर में पूजा भी करवाई, जिसका वीडियो भी सामने आया है
अंजलि की नेट वर्थ अभी 8 करोड़ रूपए बताई जाती है और इसी साल कार भी खरीदी है
कंगना रनौत के रियलिटी शो लॉक अप से चर्चा बटोरने वाली अंजलि दिन दोगुनी तरक्की कर रही हैं
22 वर्षीय अंजलि कुछ दिन पहले ही
चार धाम यात्रा से लौटी हैं, साल 2023
उनके लिए काफी लकी रहा
इस साल अंजलि अरोड़ा ने काफी
म्यूजिक वीडियोज और प्रोजेक्ट किए