नवरात्र के पांचवे दिन मां स्कंदमाता की आराधना की जाती है
संतान संबंधी कष्टों को दूर
करने के लिए स्कंदमाता
की पूजा की जाती है
मां स्कंदमाता की पूजा करने से ज्ञान और बुद्धि की भी प्राप्ति होती है
स्कंदमाता को केले का भोग लगाना बहुत शुभ माना गया है
केले का भोग लगाने से बिजनेस और करियर में उन्नति होती है
मां को पीला रंग अति प्रिय ,पूजा में पीले रंग के वस्त्र पहने
पीले रंग के फूल व वस्त्र स्कंदमाता को अर्पित करें