49 की मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर की बर्थडे पार्टी में हिलाई सेक्सी कमर मच गया तहलका

मलाइका बर्थडे पार्टी में वाइट और रेड बॉडीकॉन ड्रेस में गजब के डांस मूव्स करती नजर आ रही हैं

पार्टी की जान रही मलाइका अपने ही सुपरहिट गाने छैंया छैंया पर गजब के अंदाज में थिरकती नजर आई

मलाइका इस वीडियो में अपने गाने के हुक स्टेप भी करती हुई नजर आ रही है, उनका डॉसिंग वीडियो जमकर वायरल हो रहा है

मलाइका के डांस और उनकी एनर्जी को देखने के बाद कोई भी यह नहीं कह सकता कि अभिनेत्री की उम्र 48 के पार है

मणिरत्नम की फिल्म दिल से का गाना छैंया छैंया रिलीज हुए 25 साल हो गए हैं, ये गाना सुखविंदर और सपना अवस्थी ने गाया था

उस वक्त यह आइटम डांस मलाइका से पहले रवीना टंडन को ऑफर हुआ था लेकिन उन्होंने परफॉर्म करने से मना कर दिया था