वर्कआउट लुक में नजर आई
मलाइका अरोड़ा, फिटनेस
पर फैंस हुए फिदा
मलाइका सोमवार को मुंबई
के बांद्रा इलाके में स्पॉट हुई
है,मलाइका योग करने के
लिए निकली थीं
मलाइका अपनी कार से उतरकर
जैसे ही बाहर आईं कि पैपराजी
ने उनकी तस्वीरें क्लिक करना
शुरू कर दिया
मलाइका ने योग जाते समय शॉर्ट्स
के साथ स्पोर्ट्स ब्रा पहनी हुई थी
मलाइका ने हमेशा की तरह कैप
भी लगाया हुआ था
मलाइका की अलग.अलग एंगल
से कई तस्वीरें क्लिक हुई है
तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी
से वायरल हो रही हैं
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका
फिल्मों में बहुत कम ही नजर
आती हैं, लेकिन लाइमलाइट
में लगातार बनी रहती हैं
मलाइका अरोड़ा फिटनेस को
लेकर बेहद सजग, तस्वीरें सामने
आते ही फैंस उन्हें पसंद कर रहे हैं