मराठी एक्टर सिद्धार्थ ने कराई
मां की दूसरी शादी, नए पापा
संग तस्वीर शेयर की
ऐसा कम ही देखने को मिलता है
कि बच्चों ने अपने सिंगल पैरेंट
की दूसरी शादी करवाई हो
सिद्धार्थ के मां और नए पापा
वरमाला पहने दिख रहे हैं और मां
लाल साड़ी में दुल्हन बनी दिख रही हैं
मां की दूसरी शादी की तस्वीर
शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा है
दूसरी पारी आपको मुबारक हो मां
सिद्धार्थ ने जो किया है उसके
लिए सोशल मीडिया पर उनकी
जमकर तारीफ हो रही है
सिद्धार्थ के इस पोस्ट पर आम
पब्लिक ही नहीं बल्कि फिल्म इंडस्ट्री
से भर-भरकर बधाइयां मिल रही हैं
19 साल की उम्र में सिद्धार्थ ने
साल 2010 में फिल्म जेडा से
मराठी सिनेमा में डेब्यू किया
टीवी एक्ट्रेस श्वेता
तिवारी की लेटेस्ट
फोटोशूट देख
फैंस ने भरी आहें
टीवी एक्ट्रेस श्वेता
तिवारी की लेटेस्ट
फोटोशूट देख
फैंस ने भरी आहें
FIND OUT MORE