भारतीय मूल की मॉडल नीलम
गिल के 48 साल के टाइटेनिक
सुपरस्टार लियोनार्डो डिकैप्रियो
को डेट करने की चर्चा
28 साल की नीलम गिल को
लियोनार्डो डिकैप्रियो के साथ
30 मई को लंदन के चिल्टन फायर
हाउस में स्पॉट किया गया
खुद को ब्रिटिश पंजाबी मॉडल
बताने वाली नीलम गिल ने
पिछले महीने कांस फिल्म
फेस्टिवल में शिरकत की थी
अकादमी पुरस्कार विजेता
अभिनेता लियोनार्डो भी अपनी
फिल्म किलर्स ऑफ द फ्लावर
मून की स्क्रीनिंग के लिए इवेंट में थे
नीलम ने 14 साल की उम्र में
अपनी मॉडलिंग करियर की
शुरू की और फैशन इंडस्ट्री
का बड़ा नाम बन गईं
एक दशक पहले नीलम
बर्बरी कैंपेन में शामिल होने
वाली पहली भारतीय मॉडल बनीं
नीलम ने वोग जैसी प्रतिष्ठित
फैशन मैगजीन के पेजों
की भी शोभा बढ़ाई है
नीलम का जन्म 1995 में
लंदन में हुआ था, माता-पिता
यूके में पैदा हुए थे, उनके
दादा-दादी भारत के पंजाब से थे